- Aaiye kuch sikhte hai

Aaiye kuch sikhte hai

Technology ki jaruri jankari

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 22, 2018

How to Start a Business (Hindi Guide) – अपना बिज़नेस कैसे शुरू करें popular ideas

हममें से अधिकांश लोगों के पास व्यवसाय (Business)से सम्बंधित बड़े बड़े शानदार  businesses ideasहोते है और हम अपना खुद का कारोबार शुरू करने के सपने देखते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग असफ़ल होने के डर के कारण कभी भी अपने Ideas को मूर्त रूप नहीं दे पाते| कई लोग नौकरी (Job) छोड़कर अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है लेकिन पारिवारिक, सामाजिक और वितीय दबाव के कारण स्थापित नौकरी को छोड़कर जोखिमपूर्ण (Risky) व्यवसाय शुरू करने के विचार से ही घबरा जाते है|  लेकिन ………

How to Start a Business (Hindi Guide) – अपना बिज़नेस कैसे शुरू करें


vyavsay kaise kare

हममें से अधिकांश लोगों के पास व्यवसाय (Business)से सम्बंधित बड़े बड़े शानदार बिज़नेस आईडिया (Idea) होते है और हम अपना खुद का कारोबार शुरू करने के सपने देखते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग असफ़ल होने के डर के कारण कभी भी अपने Ideas को मूर्त रूप नहीं दे पाते| कई लोग नौकरी (Job) छोड़कर अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है लेकिन पारिवारिक, सामाजिक और वितीय दबाव के कारण स्थापित नौकरी को छोड़कर जोखिमपूर्ण (Risky) व्यवसाय शुरू करने के विचार से ही घबरा जाते है|  लेकिन ………….
डर को मिटाने का एक ही तरीका है कि हम वो कार्य अवश्य करें जिसे करने से हमें डर लगता हैं

Journey of Entrepreneurship

किसी भी Business को शुरू करने से लेकर करोड़ों की Company बनाने तक की यात्रा एक बहुत ही कठिन लेकिन अद्भुत सफ़र (Amazing Journey) होता है| इस यात्रा में आपको योजना बनानी होती है, कड़ी मेहनत करनी होती है, मुसीबतों का सामना करना होता है, समस्याओं का हल निकालना होता है, असफलता को स्वीकार करके उससे सीख लेनी होती है| शुरुआत में आपके सामने हजारों मुसीबतें आती है, लोग आपके आईडिया (Idea) पर विश्वास नहीं करते, आप कई बार असफल होते है, कई बार आत्मविश्वास डगमगा जाता है| लेकिन इस यात्रा में आपको हर बार गिरकर फिर से उठना होता है और फिर अचानक एक दिन आपके लिए सफ़लता के द्वार खुल जाते है और आपकी किस्मत बदल जाती है, आप अपने businesses ko speed की सीढियाँ चढ़ते है कि आपको स्वंय पर विश्वास नहीं होता तो आप कुछ भी नहीं कर सकते दोस्तों ने ने Idea सोचते जाओ और अपना बिजनेस शुरू करो चाहे कुछ भी हो छोटे से छोटा या बड़ा से बड़ा या ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन दोस्तों ऐसा बिजनेस करो जिससे आपको फायदा भी हो और आप अच्छी रकम प्राप्त कर लें |

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages